युवती ने फांसी लगाकर जान दी
दयालबाग निवासी राममनोहर की 28 वर्षीय बेटी निर्मला ने बुधवार शाम अपने कमरे में पंखे के सहारे चुनरी से फांसी लगा ली.....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-09 11:44 GMT
फरीदाबाद। दयालबाग निवासी राममनोहर की 28 वर्षीय बेटी निर्मला ने बुधवार शाम अपने कमरे में पंखे के सहारे चुनरी से फांसी लगा ली। युवती के फांसी लगाने के कुछ ही क्षण के भीतर राममनोहर उसके कमरे में पहुंच गए। बेटी को फांसी के फंदे पर छटपटाता देख उन्होंने शोर मचाया। इकठठा हुए परिवार वालों ने निर्मला को फांसी के फंदे से उतारा और दिल्ली स्थित मजीठिया अस्पताल ले गए। बृहस्पतिवार तड़के इलाज के दौरान निर्मला की मौत हो गई।
दयाल बाग चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि परिजनों ने युवती के फांसी लगाने की तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक परिवार वालों ने निर्मला का विवाह तय कर दिया था लेकिन वह शादी का विरोध कर रही थी।