औरैया में युवक ने फांसी लगा दी जान

उत्तर प्रदेश में औरैया शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-05-10 01:41 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गोविंद नगर निवासी कमलेश के 25 वर्षीय अवनीश ने शाम के समय घर में छत के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वह ट्रक चलाता था और करीब आठ माह बाद घर लौटा था।

दोपहर के समय वह कमरे में सो गया। इसके बाद जब उन लोगों ने काफी देर तक उसके न जागने पर कमरे में झांक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका मिला।

उन्होंने बताया कि सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News