संसद का शीतकालीन सत्र तुरंत बुलाए सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी तथा आधे अधूरे जीएसटी को लागू करने से देश को हुए नुकसान;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 22:58 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद का शीतकालीन सत्र तुरंत बुलाने की मांग करते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों पर सवालों से बचने के लिए लोकतांत्रिक परंपरा काे तोड़कर गुजरात विधानसभा चुनाव के बहाने सत्र आयोजित करने में टालमटोल कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी तथा आधे अधूरे जीएसटी को लागू करने से देश को हुए नुकसान, कश्मीर समस्या तथा डुकलान जैसे मुद्दों को लेकर उठने वाले वाले सवालों का संसद में जवाब देने से बचना चाहती है।