द वीकेंड और मोंटाना ने युगांडा के स्वास्थ्य केंद्र को 100,000 डॉलर दान दिए

कनाडा के गायक द वीकेंड ने कथित तौर पर युंगाडा के बुडोंडो स्थित मातृत्व व बच्चों की चिकित्सा से संबंधित सुब्बी स्वास्थ्य केंद्र को 100,000 डॉलर दान में दिए

Update: 2017-06-02 15:31 GMT

कंपाला। कनाडा के गायक द वीकेंड ने कथित तौर पर युंगाडा के बुडोंडो स्थित मातृत्व व बच्चों की चिकित्सा से संबंधित सुब्बी स्वास्थ्य केंद्र को 100,000 डॉलर दान में दिए। 

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 'स्टारब्वॉय' गाने के गायक अपने दोस्त फ्रेंच मोंटाना से प्रभावित होने के बाद सुबी और युगांडा के लोगों की मदद के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित हुए। 

मोंटाना ने भी सुब्बी स्वास्थ्य केंद्र को 100,000 डॉलर दान किए। 

द वीकेंड द्वारा दान दिए गए धन राशि से सुब्बी स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की पहली मंजिल मातृत्व क्लीनिक के निर्माण का काम पूरा किया जाएगा और चिकित्सा सेवा 56,000 लोगों से बढ़ाकर 260,000 लोगों को मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।

Tags:    

Similar News