दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

 दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। राजधानी में सुबह हालांकि धूप निकली हुई थी लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बारिश की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया;

Update: 2017-05-31 13:13 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। राजधानी में सुबह हालांकि धूप निकली हुई थी लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बारिश की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया।

इंडिया गेट पर कुछ युवा इस बारिश का आनंद उठाते हुये भी देेखे गये। राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री रहने का अनुमान है। गुरूवार को न्यूनतमा और अधिकतम तापमान 27 और 38 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। 
 

Tags:    

Similar News