आज के दौर में कहानी कहने का तरीका ज्यादा प्रभावी : अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में फिल्मकारों द्वारा कहानी कहने एवं दर्शाने के तरीके से काफी प्रभावित हैं;

Update: 2018-06-05 02:26 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में फिल्मकारों द्वारा कहानी कहने एवं दर्शाने के तरीके से काफी प्रभावित हैं।

अमिताभ ने कहा कि मौजूदा समय में जिस प्रकार की विविधतापूर्ण फिल्में बन रही है, उन्हें इससे पहले कभी भी इस तरह से स्वीकार नहीं किया गया।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “ कहानी गढ़ने और इसे कहने का तरीका आजकल ज्यादा प्रभावी है, मौजूदा दौर में जिस प्रकार की विविधतापूर्ण फिल्में बन रही हैं, वैसी फिल्मों को पुराने दौर में कभी भी स्वीकार नहीं किया गया।”

अमिताभ ने कहा कि हिंदी सिनेमा के लिए मौजूदा दौर अच्छा है। दर्शकों को अलग-अलग विधाओं की कहानियां अच्छी लग रही हैं।

Tags:    

Similar News