वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आदेशनुसार अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गाजियाबाद पुलिस बड़ी सफलता मिली है;
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के आदेशनुसार अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गाजियाबाद पुलिस बड़ी सफलता मिली है। आज यानि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों नें गौशाला फाटक के पास पड़े स्लीपरों के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी कई अपराधों में वांछित चल रहा था। पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम दयाचंद पुत्र चांदराम निवासी मकान नम्बर 91 गांव नया बांस थाना शाहाबाद डेरी दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बदमाशों ने नेपाली दंपति से की लूट
राजमार्ग स्थित यूआईएमटी कॉलेज के पास बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर नेपाली दंपति को बंधक बनाकर उनके साथ लूटपाट की। दंपति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की। इस दौरान बदमाश उनसे 9 हजार की नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित दंपति नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें स्थानीय निवासी न होने के कारण थाने से टरका दिया।
आपको बता दे कि मूलरुप से नेपाल निवासी सोनू व उनकी पत्नी कल्पना देवी यूआईएमटी कॉलेज के पास चाय की दुकान चलाते हैं। दोनों ने पिछले तीन महीने में चाय की दुकान से होने वाली आमदनी से नौ हजार रूपये इक_ा किये थे जिस पर देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और विरोध करने पर उनसे मारपीट की इसके बाद दुकान में रखी नौ हजार की नगदी और कीमती सामान लूट ले गये। पीड़ित दम्पति जब थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो यहाँ भी उनकी नही सुनी गई बल्कि उन्हें ये कहकर लौटा दिया गया कि वो स्थानीय निवासी नही हैं।