मेरठ पुलिस मुठभेड़ में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान डाबका कट के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की जिसमें बोबी उर्फ नितीश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसका साथी बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बागपत जिले के छपरौला थाने पर पंजीकृत मामले में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।