उल्टी दस्त से पीडित ग्रामीण स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम सुकरी में कल आज दूषित भोजन व पानी पीने से बीमार हुए 40 ग्रामीणों को उपचार के बाद आज सुबह घर भेज दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-02 17:52 GMT
सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम सुकरी में कल आज दूषित भोजन व पानी पीने से बीमार हुए 40 ग्रामीणों को उपचार के बाद आज सुबह घर भेज दिया गया।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी देवाशीष बैनर्जी ने बताया कि छपारा विकासखंड मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सुकरी में कल एक शादी में बासा खाना खाने व दूषित पानी पीने के कारण उल्टी दस्त से 40 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे।
छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी मरीजों को भर्ती कराया गया था। इन्हें उपचार उपरांत आज सुबह घर भेज दिया गया।