आरबीआई के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा
केंद्र सरकार ने बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-10 09:57 GMT
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया।
आरबीआई के अनुसार जैन का मौजूदा कार्यकाल इस वर्ष 21 जून को समाप्त होने के बाद उन्हें 22 जून से दो साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले होगा, फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
जैन को जून 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। वह आरबीआई में नियुक्ति से पहले आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक थे। उन्होंने आईडीबीआई बैंक से जुड़ने से पहले इंडियंन बैंक का नेतृत्व किया था।