घाना की संसद में लगी अचानक आग
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की संसद में आज अचानक आग लग गई। राष्ट्रीय दमकल सेवा ने बताया कि आग ‘जोब 600’ कॉम्प्लेक्स के 10वीं मंजिल की प्रींटिग रूम में लगी और यह धीरे धीरे रसोई तक भी जा पहुंची;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-19 13:41 GMT
अाकरा। पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की संसद में आज अचानक आग लग गई। राष्ट्रीय दमकल सेवा ने बताया कि आग ‘जोब 600’ कॉम्प्लेक्स के 10वीं मंजिल की प्रींटिग रूम में लगी और यह धीरे धीरे रसोई तक भी जा पहुंची।
आग से किसी भी तरह के जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। दमकल प्रवक्ता बिल्ली एंगलेट ने कहा,“ हमने सभी चीजों को बाहर कर दिया और अब आग नियंत्रण में है। स्थिति सामान्य है और उम्मीद है कि कल से दोबारा कामकाज शुरु हो जाएगा।
” अधिकारी आग लगने की घटना की जांच कर रहे हैं। आग जिस बिल्डिंग में लगी उसका निर्माण घाना के पहले राष्ट्रपति क्वाम क्रमाह ने 1965 में करवाया था। इसमें कुल 252 कमरें हैं।