राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मोहरेंगा के छात्राओं ने मारी बाजी

प्रांगण में कुमारी वीणा ध्रुव, जागेश्वरी निषाद,आरती निषाद,करीना धीवर, सोहन यादव को शाला के प्राचार्य अरविंद केरकेट्टा द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए;

Update: 2018-12-08 16:17 GMT

खरोरा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शा.उ.मा.वि. मोहरेंगा के छात्राओ ने भाग लेकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। आजस्कूल प्रांगण में कुमारी वीणा ध्रुव, जागेश्वरी निषाद,आरती निषाद,करीना धीवर, सोहन यादव को शाला के प्राचार्य अरविंद केरकेट्टा द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए,जिसमे प्रमुख रूप से स्कूल के व्याख्याता राजेश नायक,प्रेम नारायण खीचरिया,सुरेश शर्मा दिलीप सिन्हा आदि उपस्थित थे।
Full View

Tags:    

Similar News