स्टार्टअप प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने मॉडल को किया प्रदर्शित

जीएनआईओटी संस्थान के ई-सेल ने तकनीकी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन  बीएल. गुप्ता व निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने किया;

Update: 2018-04-22 13:51 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी संस्थान के ई-सेल ने तकनीकी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन  बीएल. गुप्ता व निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने किया।  

प्रदर्शिनी में सभी विभागों के छात्र -छात्राओं  ने अपने  समूह के साथ दो दर्जन प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। बीएल.गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन एकेटीयू के सेंटर फॉर इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसका उद्देश्य संस्थान द्वारा स्टार्टअप शुरू करने में छात्र-छात्राओं  लाभ प्रादान करना है।

बीएल.गुप्ता ने स्टार्टअप के रूप में कुछ  प्रोजेक्ट को आर्थिक सहायता प्रदान की गई व कुछ को सहायता प्रदान का आश्वासन दिया गया और कहा कि संस्थान के विद्यार्थी गुणवान बने धनवान अपने आप बन जाएंगे। निदेशक ने जल्द ही संस्थान में इन्क्यूवेशन स्थापित करने की बात कही गयी।

प्रदर्शनी में बाह्य निर्णायक के रूप में डॉ. संजय गैरोला, डॉ.एस.एल.वर्मा, डॉ. पीसी. वशिष्ठ व आंतरिक निर्णायक के रूप में डॉ. सुधीर, डॉ. शैली.गर्ग, डॉ. रामवीर, डॉ. बीएस.चौहान व डॉ. अविनाश द्विवेदी ने अहम् भूमिका निभाई। प्रदर्शनी में आये प्रोजेक्ट को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया, अलग-अलग श्रेणी विजेता  के रूप में प्रोजेक्ट थ्रीडी प्रिंटर, सस्टेनेबल ड्रिकिंग वाटर, आईओटी (लाइट बाबा ) को पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रोजेक्ट की भी सराहना की गई। 

प्रदर्शनी के अंत में डॉ. राजदेव तिवारी हेड ई.सेल ने सभी निर्णायक मंडल व संस्थान के प्रबधन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Full View

Tags:    

Similar News