शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन रही तेजी

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो आईटी और टेक समूह में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही;

Update: 2021-03-02 18:05 GMT

मुंबई।  वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो आईटी और टेक समूह में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही और इस दौरान बाजार में करीब एक फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंक बढ़कर 50,296.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.55 अंक चढ़कर 14,919.10 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत बढ़कर 20,585.28 अंक पर और स्मॉलकैप 1.60 प्रतिशत उछलकर 20,806.24 अंक पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News