राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर काम किया : देवड़ा

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास पर कार्य कर रही है;

Update: 2023-02-05 17:00 GMT

मंदसौर। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास पर कार्य कर रही है। सभी के आर्थिक उन्नति एवं विकास के लिये शासन कटिबद्ध है। गाँव-गाँव में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा एवं पीएम आवास योजना में गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

श्री देवड़ा ने जिले के मल्हारगढ़ में बड़ी गुडभेली ग्राम से विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने विकास यात्रा के पहले दिन ग्राम पंचायत गुड़भेली में 10 लाख रूपये की लागत से नाला निर्माण एवं 7 लाख 80 हजार रूपये से निर्मित आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा में गांव-गांव जाकर ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिहिन्त किया जायेगा जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, साथ ही ग्राम स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं को भी परखा जायेगा।

विकास यात्रा आज मुंदेड़ी, जलोदिया, बरूजना, बरखेड़ा, वीरपुरिया, आपूखेड़ी, छोटीगुडभेली,लिंबावास, रीछा,बादरी,हरसोल, मिया, झान्याखेड़ी, कचनारा, बंड पिपल्या, बोरखेड़ी, झार्डा हरमाला, अनूपपुरा, किशनगढ़, मोतीपुरा, रायखेड़ा, चन्दनखेड़ा तक यात्रा जाएगी तथा झार्डा में पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।

Full View

Tags:    

Similar News