राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दे रही है : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके पर मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है;

Update: 2019-08-21 01:54 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके पर मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है। 

राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा दिवस के मौके पर ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में पश्चिम बंगाल में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताया। 

उन्होंने लिखा कि ऐलोश्री योजना के तहत बंगाल राज्य के सभी सरकारी दफ़्तरों और स्कूलों की छतों को सौर ऊर्जा से संचालित कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा दिवस को अक्षय ऊर्जा दिवस भी कहा जाता है। अक्षय ऊर्जा दिवस भारत सरकार का लोगों को नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में जानकारी देने वाला अभियान है। यह 20 अगस्त 2004 से प्रत्येक वर्ष इसी दिन मनाया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News