राज्य सरकार सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्व है- मीणा

राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेशचन्द मीणा ने कहा है;

Update: 2019-10-10 13:44 GMT

बारां । राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेशचन्द मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार जन-जन के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इसके तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित निस्तारण कर राहत दी जा रही है।

बारां जिले के प्रभारी मंत्री श्री मीणा आज जिले की अन्ता एवं किशनगंज पंचायत समिति में आयोजित जनसुवाई कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा जिससे संबंधित विभागों को उक्त प्रकरण ऑनलाईन प्राप्त हो जाएंगे जिनका अधिकारी संवेदनशील होकर शीघ्रता से निस्तारण कर राहत प्रदान करेंगे।

जनसुनवाई में आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागों को निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए गए। श्री पंचायत समिति अन्ता में 71 एवं किशनगंज में 79 परिवादों सहित कुल 150 प्रकरणों की सुनवाई की जिससे आमजन को काफी राहत मिली।

Full View

Tags:    

Similar News