सीएम हाऊस के पीछे चौक का नाम अब संत कबीर चौक

स्थानीय सीएम हाऊस के पीछे का चौक जो जीई रोड से पॉवर हाऊस रोड की ओर जाता है उसका चौक का नामकरण अब विधिवत् संत कबीर चौक हो गया है;

Update: 2018-02-07 15:28 GMT

राजनांदगांव। स्थानीय सीएम हाऊस के पीछे का चौक जो जीई रोड से पॉवर हाऊस रोड की ओर जाता है उसका चौक का नामकरण अब विधिवत् संत कबीर चौक हो गया है। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।

यह मांग कबीर पंथियों की वर्षाे पुरानी थी जो अब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह एवं महापौर मधुसूदन यादव के प्रयासों से पूरी हुई। इससे कबीर पंथियों में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। सभी ने साधुवाद प्रकट किया है। 

नामकरण समारोह आगामी 8 फरवरी को उक्त चौक परिसर में पंथश्री हुजूर अर्धनाम साहेब कबीर पंथाचार्य कबीर प्राकट्य धाम लहरतारा वाराणसी उत्तर प्रदेश, महापौर मधुसूदन यादव,निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, नेता प्रतिपक्ष हफीज खान, सभापति देवशरण सेन, मनोज लोढ़ा, पारस वर्मा, बलवंत साव, स्थानीय पार्षद शंकर पटेल, हरिशचंद्र साहू एवं जमुना साहू के आतिथ्य में आयोजित होगा।

मांग पूरी होने पर कबीर अनुयायी महेश साहू, मधु साहू, धर्मराज साहू, चिन्ता राम साहू, एडवोकेट ओजस दास, जेडी साहू, गुरूदयाल साहू,रामस्वरूप देवांगन,कुंवर सिंह वर्मा, एसडी साव, डॉ. बीडी साहू, भगवानी साहू ने विनम्र आभार प्रकट करते हुए कबीरपंथियों से उक्त समारोह में उपस्थिति की अपील की है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News