सपाइयों ने बिजली कटौती व सप्ताहिक बाजार को यथावत लगवाने की मांग की

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में की जा रही अत्यधिक कटौती को लेकर दादरी तहसील पर प्रदर्शन किया

Update: 2023-06-29 08:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में की जा रही अत्यधिक कटौती को लेकर दादरी तहसील पर प्रदर्शन किया और बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से कराने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथावत लगवाने के लिए भी एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर ने कहा कि पिछले बीस दिन से अधिक समय से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली 24 घंटे में से केवल 4-5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।

ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फूँक रहे है, जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है। दादरी नगर में विधुत केबल बहुत पुरानी होने के कारण जर्जर स्थिति में जिससे आये दिन केबल में आग लग जाती है, ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार मनमानी तरीके से बिजली के बिल वसूल कर रही है, फिर भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है।

भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज नागर, ओंकार भाटी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अनीस अहमद बिसाहड़िया, अवनीश भाटी, राव संजय भाटी, अक्षय चैधरी, मोहित नागर, विकास भनौता, अकबर खान, दीपक शर्मा, प्रशांत भाटी, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News