रॉकेट विस्फोट की आवाज जॉर्डन घाटी में सुनाई दी
इजरायली कब्जे वाले जॉर्डन घाटी के वेस्ट बैंक में आज इजरायली प्रतिष्ठानों पर रॉकेट की गूंज सुनी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके कुछ देर बाद विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-17 17:01 GMT
यरूशलम। इजरायली कब्जे वाले जॉर्डन घाटी के वेस्ट बैंक में आज इजरायली प्रतिष्ठानों पर रॉकेट की गूंज सुनी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके कुछ देर बाद विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी।
इजरायली सेना की प्रवक्ता ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि एक या कई रॉकेट दागे गये या कहां से उन्हें छोड़ा गया। इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान या क्षति की रिपोर्ट नहीं है।
सैन्य बल इलाके में तलाशी कर रहे हैं। हालांकि मध्य इजरायली शहर मोदिन के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसे विस्फोट की आवाज सुनाई दी।