सिपाही ने फांसी लगा आत्महत्या की
राजस्थान में पाली जिले के देसूरी थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आज बैरक में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 16:55 GMT
जयपुर। राजस्थान में पाली जिले के देसूरी थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आज बैरक में फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।
कांस्टेबल द्वारा बैरक में आत्महत्या करने की जानकारी होते ही पूरे थाने में अफरा तफरी का माहौल बन गया और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी।
पुलिस उप अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि थाने में तैनात कांस्टेबल ने आज थाने की बैरक में ही फांसी का फंदा लगा लिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने इस संबंध में मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार करते हुये कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है।