पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की छठी किताब का लोकार्पण 8 जुलाई को
देश के दिवंगत समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारों पर केंद्रित छठी पुस्तक का लोकार्पण 8 जुलाई को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे;
लखनऊ। देश के दिवंगत समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारों पर केंद्रित छठी पुस्तक का लोकार्पण 8 जुलाई को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हाल में दिन के साढ़े 11 बजे से होने वाले इस समारोह में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य और रमापति शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
चंद्रशेखर ट्रस्ट के संरक्षक एवं विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने आईपीएन को बताया कि चंद्रशेखर ट्रस्ट का उद्देश्य है, समाजवादी विचारों को जन जन तक पहुंचाना।
उन्होंने बताया कि छठी पुस्तक 'राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर : संसद में दो टूक (भाग दो)' भी संसद में दिए गए उनके भाषणों पर ही केंद्रित है।