हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के घर पसरा सन्नाटा

पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंस झड़प में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत हो गई;

Update: 2020-02-25 00:27 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंस झड़प में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत हो गई। बुराड़ी स्थित अमृत विहार कॉलोनी में जैसे ही उनके घर पर ये ख़बर पहुंची परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। रतनलाल की पत्नी बेहोश हैं।

ज्ञात हो कि अमृत विहार कॉलोनी स्थित रतनलाल के घर में उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। रतन लाल की दो लड़की और एक लड़का है। रतन का बाकी परिवार राजस्थान के सीकर के पैतृक गांव थापली में रहता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रतनलाल के रिश्तेदार घर पर पहुंच गए हैं। रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना ही पता चला है कि रतन लाल को गोली लगी है, उन्हें गोली लगी है या सिर में कुछ पत्थर लगे हैं इसकी अभी कोई साफ जानकारी नहीं है।

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। पिछले 7 साल से वो एसीपी कार्यालय गोकुलपुरी में तैनात थे। रतनलाल के परिवार में उनके अलावा कोई कमाने वाला नहीं है। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं उनकी मां गांव में रहती है. और उनके दो छोटे भाई हैं जो खेती कर आजीविका चला रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News