उत्तराखंड विस का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ

 उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का प्रथम सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज शुरू हो गया;

Update: 2017-03-24 16:09 GMT

देहरादून।  उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का प्रथम सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज शुरू हो गया।  राज्यपाल डाॅ के के पाॅल ने अपने अभिभाषण में समाज के सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के शुरू किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान शिक्षा नीति की समीक्षा कर एकसमान और गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था लागू करने का काम करेगी और ज्ञान केन्द्र के रूप में विकसित करेगी। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जन-जन को उचित स्वास्थ्य सेवाओं के लिये वंचित ना रहना पड़े, इसके लिये काम किया जायेगा। राज्य में प्रचलित वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एक समेकित नवीन पर्यटन योजना भी सरकार द्वारा चलाया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों के वीरान पड़े घरों को पर्यटक सुविधाओं से सुसज्जित कर होम स्टे जैसी योजनाओं को प्रभावकारी बनाया जायेगा। श्री पाॅल ने कहा कि इको टूरिज्म, कार्बेट सर्किट, कुमायुं हैरीटेज, जनजातीय संस्कृति पर आधारित पर्यटन को बढावा दिया जायेगा। मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने के लिये हेल्थ रिजॉर्ट्स और योग तथा आयुर्वेद आधारित केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। 

राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन गाइड हेतु प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे। मध्य हिमालायी क्षेत्रों में चिह्नित स्थान पर योग अभ्यास केन्द्रों की स्थापना की जायेगी तथा उत्तराखंड की लोक संस्कृति, गायन शेली, नृत्य आदि के संरक्षण और संबर्द्धन के साथ स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नई पहल कर कृषि को विकास का मुख्य आधार बनायेगी। गांवों को स्मार्ट सीटी की तर्ज पर अटल आदर्श गांव के रुप में सुविधा संपन्न बनाया जायेगा। प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य में पूंजी निवेश के लिये बुलाया जायेगा और प्रवासी माहोत्सव आयोजित किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News