'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' का दूसरा संस्करण पहले से भी भव्य होगा

'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' (यूपीआईटीएस) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाला है;

Update: 2024-09-24 22:48 GMT

लखनऊ। 'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' (यूपीआईटीएस) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाला है। दोपहर 12 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस मेगा शो का शुभारंभ करेंगे।

'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' के दूसरे संस्करण का आयोजन पहले संस्करण से भी बड़ा होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन के माध्यम से दुनियाभर के देश, प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से रूबरू होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित और बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, तो भारत और वियतनाम का जायका भी आगंतुकों को आकर्षित करेगा। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्हें प्रदेश के कल्चर से भी अवगत कराया जाएगा। शो का समापन 29 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया जाएगा।

एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' आज विश्व पटल पर ब्रांड यूपी की पहचान बन गया है। आयोजन में 2,500 स्टाल्स एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से देश-दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है। अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेताओं द्वारा अपना प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण कराया जा चुका है, यह संख्या और भी बढ़ेगी। आयोजन में 3,50,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जो विगत वर्ष से भी अधिक है।

उन्होंने बताया कि 'इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस' के सहयोग से वियतनाम, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला, मिस्र एवं कजाकिस्तान के सांस्कृतिक ग्रुप्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के परंपरागत परिवेश एवं परिधान को दुनिया के सामने एक फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। फैशन शो में कपड़ा मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह द्वारा शोभा बढ़ाई जाएगी। शुभारंभ सत्र में देश के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी एवं प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024' में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों ‌द्वारा अपने प्रयासों, उत्पादों को शोकेस किया जा रहा है। ओडीओपी, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास तथा संस्कृति एवं सूचना विभाग द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों को शोकेस किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के उभरते निर्यातकों द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन के माध्यम से अपनी दक्षता का परिचय दिया जाएगा।

रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को इस आयोजन के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। स्टार्टअप, ई-कॉमर्स, एक्सपोर्ट्स आदि विषयों पर तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उद्यमियों और युवाओं को एक नई दिशा एवं दृष्टि प्राप्त होगी।

Full View

Tags:    

Similar News