29 मई को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनायेगी समाजवादी पार्टी
सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में 29 मई को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाई जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-27 15:49 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में 29 मई को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाई जायेगी।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि जिला मुख्यालयों पर मनाई जायेगी । उन्होंने बताया कि इसके इलावा 31 मई को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती भी मनाई जायेगी। पुण्यतिथि एवं जयंती कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाई जायेगी।