सुंजवान शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: उमर

 जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि सुंजवान सैन्य स्टेशन पर अातंकवादी हमले में शहीद जवानाें का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।;

Update: 2018-02-12 13:29 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि सुंजवान सैन्य स्टेशन पर अातंकवादी हमले में शहीद जवानाें का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस त्रासदी के बीच एक अच्छी खबर यह है कि एक सैनिक की घायल पत्नी ने जम्मू के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है।

 अब्दुल्ला ने एक टवीट् कर कहा “ ईश्वर उन शहीदों की आत्मा को शांति दे और उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

गाैरतलब है कि जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर शनिवार सुबह जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने फिदायीन हमला किया था जिसमें पांच सैनिक शहीद हाे गए थे और एक सैनिक के पिता की भी मौत हो गई थी तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद सैनिकाें ने जैश के इन चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

Tags:    

Similar News