आज से शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, जवान मास्क लगाए आए नजर

गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी दिल्ली तैयार हो गई है;

Update: 2021-01-17 10:37 GMT

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी दिल्ली तैयार हो गई है। जी हां आज रविवार से गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है। आज सुबह सुबह मास्क लगाकर जवान परेड करते नजर आए।

तैयारियां अभी से तो शुरु हो रही है लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस काफी अलग रुप में मनाया जाएगा। अतिथियों से लेकर परेड की समयसीमा सब छोटी हो जाएगी। इस बार परेड का रूट छोटा किया गया है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा इंतजाम हर साल की तरह ही रहेंगे।

आज से शुरू हुए रिहर्सल को लेकर काफी रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आज रविवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें ये बताया गया है कि किस रुट को डायवर्ट किया गया है और कौन से रास्ते में आम जनता को जाने में आसानी हो जाएगी। मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर जाने से बचें।

खास बात ये है कि आज रविवार है जिसके चलते सड़क पर इतना ट्रैफिक देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कल सोमवार से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि कोरोना काल और इस कड़ाके की ठंड में इस बार का गणतंत्र दिवस किस अंदाज में मनाया जाता है।

 

Tags:    

Similar News