तोते को कैद करने वालों के खिलाफ छापेमारी
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में तोते को पिंजरे में कैद रखने वालों के खिलाफ वन्य प्राणी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है;
हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में तोते को पिंजरे में कैद रखने वालों के खिलाफ वन्य प्राणी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों से विभाग की टीम द्वारा फतेहाबाद शहर के अलावा आसपास के कुछ गावों में भी छापेमारी की गई है।
वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जयविंदर सिंह नेहरा ने आज बताया कि विभाग के चार टीमों द्वारा वन्य प्राणियों को अवैध रूप से पिंजरे में कैद रखने वालों के घरों में छापेमारी की गई।
इस दौरान पांच घरों से पिंजरे में कैद तोतों को आजाद कराया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने तहसील चौक निवासी मुकेश से तोते खरीदे थे।
आरोपी एक तोते को 2000 से 2500 रुपए में बेचता था आरोपी तस्कर मुकेश के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9ए 39ए 52 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।