बस स्टैंड का स्थांतरण के विरोध में खरोरा बंद रहा

नगर बस स्टैंड का स्थांतरण जनवरी माह में किया गया था;

Update: 2018-03-28 16:26 GMT

खरोरा। नगर बस स्टैंड का स्थांतरण जनवरी माह में किया गया था, जिसका चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध करते हुए पुराने बस स्टैंड में भी कुछ समय के लिए बस स्टॉपेज की मांग की गई थी। 

 उक्त संबंध में नगर पंचायत सीएमओ ने 1 महीने का समय मांगा था, परंतु समय बीत जाने पर भी व्यापारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे आक्रोशित नगर के व्यापारियों ने अपना विरोध जताते हुए एक दिवसीय नगर बंद का आह्वान किया है।

व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों  पूरी नहीं की गई, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।  वही उक्त संबंध में व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड नवीन प्रतीक्षालय में स्थांतरण होने से आवागमन में असुविधा हो रही है। बस स्टैंड  पुराने बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी में पड़ता है , जिससे आने जाने में महिलाएं बच्चों विकलांगों एवं बुजुर्गों को खासी दिक्कत होती है। परंतु प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है , जो एक जन समस्या है।

बस स्टैंड स्थांतरण होने से नागरिकों  को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही, व्यापारियों को भी व्यापार की हानि हो रही है। हमने प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त मांगों पर ध्यान दें।

 -जोगिंदर सलूजा, 
अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स 
प्रशासन के निर्देशों पर बस स्टैंड का स्थानांतरण किया गया है द्य प्रशासन हमें जैसा निर्देशित करेंगे, हम पालन करेंगे।
-टायसन रात्रे, सीएमओ नगर पंचायत खरोरा

Tags:    

Similar News