मादीपुर स्टेडियम में खेल अकादमी बनाने की प्रक्रिया होगी शुरू: कमलजीत

दक्षिणी दिल्ली निगम महापौर कमलजीत सहरावत ने आज सुबह पश्चिमी जोन के पंजाबी बाग, मादीपुर,  राजा गार्डन और रघुवीर नगर का निरीक्षण किया;

Update: 2017-06-29 23:20 GMT

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली निगम महापौर कमलजीत सहरावत ने आज सुबह पश्चिमी जोन के पंजाबी बाग, मादीपुर,  राजा गार्डन और रघुवीर नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने चारों वार्डों में सड़कों,  गलियों के सुधार और सफाई के काम में तेजी लाने को कहा।

महापौर ने पश्चिमी पंजाबी बाग में वीर सावरकर पार्क का निरीक्षण किया और इसे आदर्श पार्क बनाने के निर्देश दिये। इस पार्क में योग के लिए शैड, प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रैशर के लिए अलग स्थान निर्धारित किये जाने की मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। पार्क में गेट लगाने और चार दीवारी मजबूत करने की भी जरूरत बताई।

उन्होंने कहा कि इस पार्क में विकास और इसके कायाकल्प की व्यापक संभावनाए हैं और इसे अलंकृत पार्क बनाया जाएगा।

मादीपुर स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक बिछाने के निर्देश देते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि इस स्टेडियम में खेल अकादमी बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

उन्होंने मादीपुर सामुदायिक केंद्र पंजाबी बाग शवदाह गृह के सुधार के भी निर्देश दिए। क्लब रोड़ और मोती नगर-रिंग रोड क्रोसिंग पर अंडर पार्क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से अनुरोध करने का आग्रह किया। महापौर के साथ उपमहापौर कैलाश सांकला, स्थायी समिति के सदस्य भूपेंद्र गुप्ता, पार्षद सुश्री सुनीता, सुश्री सुषमा और सुश्री पूर्वा तथा ई इन सी, उमेश सचदेवा, उपायुक्त सुश्री मोना श्रीनिवास और कई विभागों के प्रमुख भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में महापौर ने सिविक सेंटर में कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव में सभी को मिलकर सहयोग देना होगा।

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आायोजित जागरूकता कार्यशाला में विशेषज्ञों ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के कारणों, लक्षणों, बचाव के उपायों, सरकारी स्तर पर उपलब्ध सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मच्छरों का प्रजनन रोका जाना संभव, इसके लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है और डेंगू के हर मरीज के लिए अस्पताल में दाखिल होना जरूरी नहीं है।

 

Tags:    

Similar News