PNG के दाम में फिर से दो रुपये बढ़ोतरी, CNG की भी कीमत बढ़ी, 10 दिन में दूसरी बार गैस हुई महंगी

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है। दिल्ली एनसीआर में 13 दिन के भीतर दूसरी बार CNG और PNG के दाम में इजाफा हुआ है;

Update: 2021-10-13 09:29 GMT

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है। दिल्ली एनसीआर में 13 दिन के भीतर दूसरी बार CNG और PNG के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में CNG 2।28 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। वहीं PNG 2 रुपए 10 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर की दर से बढ़े हैं।

दिल्ली में सीएनजी  47।48 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 49।76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। नए रेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 35।11 प्रति SCM की दर से गैस उपलब्ध होगी।

इससे पहले एक अक्टूबर को सीएनजी 2।28 रुपये प्रति किलो और  PNG 2।10/scm महंगी हुई थी। सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतें आज सुबह छह बजे से लागू होंगी। राहत की बात यह है कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं।

Full View

Tags:    

Similar News