वीरभद्र की अर्की से विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सोलन जिले के अर्की क्षेत्र से विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना है;

Update: 2017-09-27 12:42 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सोलन जिले के अर्की क्षेत्र से विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना है। हालांकि पार्टी ने अभी तक उनकी उम्मीदवारी घोषणा नहीं की है। लेकिन सिंह पार्टी की बैठकों के कई अवसरों पर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह इस बार अर्की से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

 सिंह के पुत्र विक्रमादित्य के शिमला (ग्रामीण) सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। शिमला जिले के एक शाही परिवार में पैदा हुए सिंह एक मंझे राजनीतिज्ञ के साथ-साथ पेशे से बागवानी करने वाले और कृषक हैं।

वह 1962 में ही लोकसभा सांसद के तौर पर चुने गए जिसे उन्होंने 1967, 1972, 1980 और 2009 में भी दोहराया। उन्होंने सभी चुनाव मंडी संसदीय सीट से जीता।

वह इस्पात, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, पर्यटन और नागरिक उड्डयन और उद्योग मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री भी रहे। सिंह जुब्बाल-कोट्खाई, रोहरु और शिमला ग्रामीण से आठ बार विधायक रहे हैं।

वह अप्रैल 1983 से मार्च 1990 और दिसंबर 1993 से मार्च 1998 तक तथा छह मार्च 2003 से अप्रैल 2007 तक और 23 दिसंबर 2012 से अब तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं। वह मार्च 1998 से मार्च 2003 तक विधान सभा में विपक्ष के नेता भी रहे।

Tags:    

Similar News