बस्ती के पास बना दिया तालाब, अब मकान में भर रहा पानी
मंगलवार को तहसील कार्यालय में दोपहर चुनियाखोह के कांग्रेस नेता कामता प्रसाद गुर्जर के साथ नगर के एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं द्वारा एसडीएम बृजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया;
सिरोंज। मंगलवार को तहसील कार्यालय में दोपहर चुनियाखोह के कांग्रेस नेता कामता प्रसाद गुर्जर के साथ नगर के एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं द्वारा एसडीएम बृजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बदले की भावना से मकान के पास तालाब बना दिया जिससे प्री मानसून की बारिश में कांग्रेस नेता कामता प्रसाद गुर्जर का मकान डूब में आ गया।
कांग्रेस नेताओं के साथ कामता प्रसाद गुर्जर के परिवार की महिलाएं एवं छोटे बच्चे भी अपनी पीड़ा सुनाने एसडीएम के पास आये हुऐ थे। एसडीएम को ज्ञापन देने के पूर्व कांग्रेस नेता नरेन्द्र पाटीदार ने बताया कि कामता प्रसाद गुर्जर ने एक माह पूर्व ही तालाब बनने से मकान डूबने की आंशका की शिकायत कि गयी और पंचायत द्वारा प्रशासन के बिना संज्ञान एवं अनुमति के तालाब बना दिया। इसमें सीईओ की भी मिलीभगत रही। साथ ही प्री मानसून की बारिश में कामता प्रसाद का एक मकान टूट गया। जिसकी जांच पटवारी द्वारा की जा चुकी है।
अशोक त्यागी ने कहाकि एक व्यक्ति मनमानी कर रहाहै और प्रशासन की बिना स्वीकृति के पार डाल दी। उन्होंने अनाधिकृत डाली गयी पार को हटवाने की मांग कि। कांग्रेस नेता राकेश शर्मा ने एसडीएम को बताया कि कामता प्रसाद गुर्जर कांग्रेस का कार्यकता है इसलिये उसके मकान के पास तालाब की पार डाल दी। ज्ञापन में बताया कि ग्राम में पीढ़ियों से निवासरत हूूं मगर सरपंच द्वारा रंजिशवश मेरे मकान के पास तालाब बना दिया जिससे प्री मानसून की बारिश में मेरे मकान डूब मेंआ गया और जानमाल की हानि की आशंका लगी हुयी।
एसडीएम ने फाईल देखने की बात कही और साथ ही समस्या के निराकरण को लेकर सीईओ को आवेदन भेजा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि 21 जून तक सरपंच द्वारा जनभागीदारी से बनाये गये तालाब की पार नहीं तोड़ी गयी तो तहसील कार्यालय में अन्न जन त्यागकर अपनी जान दे देंगे। ज्ञापन में सरंपच एवं सचिव पर कार्यवाही कि मांग की गयी। इस दौरान नरेन्द्र पाटीदार, राजेन्द्र विद्रोही, राजेश सहेले, कमल सिंह यादव, कृष्णमोहन शर्मा, लेखराज सिंह बघेल,महिला बाल विकास विधायक प्रतिनिधि उमेश पटेल, अंकित माईकल, गोविंद चौहान, अर्जुन राजपूत, आदि कामता प्रसाद के परिजन मौजूद थें।