नीति में ऐसी व्यवस्था हो कि आउटसोर्सिंग कर्मियों का न होने पाए शोषण : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिंग के लिये ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये जिससे इसमें कार्यरत किसी भी कर्मी का शोषण न हो;

Update: 2019-07-03 11:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिंग के लिये ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये जिससे इसमें कार्यरत किसी भी कर्मी का शोषण न हो।

 योगी ने सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिंग के लिये प्रस्तावित नीति के प्रस्तुतिकरण के दौरान कल शाम को अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नीति में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण न होने पाए। 

उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलने वाला मानदेय नियमित, समय पर और बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो। प्रयास किया जाए कि महीने की अन्तिम तिथि पर सेवा प्रदाता को भुगतान हो जाए तथा आगामी माह के प्रथम सप्ताह में आउटसोर्सिंग कर्मी को भुगतान प्राप्त हो जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा प्रदाता कम्पनी के चयन का आधार आउटसोर्सिंग कर्मी को अधिकतम सुविधाएं, यथा बैंक खाते में वेतन, मेडिकल सुविधा, यूनिफार्म एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होना चाहिए। सेवा प्रदाता कम्पनी और आउटसोर्सिंग कर्मी के बीच होने वाले एग्रीमेण्ट की प्रति कम्पनी द्वारा राज्य सरकार को भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए, जिससे आउटसोर्सिंग कर्मी के हितों का संरक्षण हो सके।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News