पिकअप में लदे टेंट का पाईप बाइक सवार के सीने में घुसा, मौके पर मौत
जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद. क्षेत्र के गांव मुल्लानी के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, बेल्डिंग मिस्त्री क़ी टेंट का पाईप सीने में घुसने से मौत,मृतक के परिजनों में कोहराम;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद. क्षेत्र के गांव मुल्लानी के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, बेल्डिंग मिस्त्री क़ी टेंट का पाईप सीने में घुसने से मौत,मृतक के परिजनों में कोहराम। क्षेत्र के गांव मुल्लानी समीप दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें युवक मौत हों गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक नरेश पुत्र कलुआ उम्र करीब 24 वर्ष जोकि थाना खानपुर गांव जड़ोल निवासी था। दोपहर वह जहांगीराबाद किसी कार्य से अपनी बाईक से एक पिकअप जिसमें टेंट का सामान भरा था उसी के पीछे चल रहा था।
जैसे हीं पिकअप ड्राइवर नें अपनी गाड़ी के ब्रेक मारे तों पिकअप से बाहर निकल रहें टेंट के पाईप बाईक सवार नरेश कुमार के सीने में जा घुसे जिससे उसकी मौत हों गई। मौत क़ी खबर सुनते हीं परिवार में कोहराम मच गया।
नरेश गांव जड़ोल में बस अड्डे समीप बेल्डिंग का कार्य करता था, 7 भाई बहन के परिवार में बड़े दूसरे नंबर का भाई था मृतक नरेश। माँ राजवती व पुरे परिवार का रों-रोकर बुरा हाल हें।
मौके पर पुलिस नें शव कों पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हें।