एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय में दायर की याचिका
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मध्यप्रदेश में लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा अनुसार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाये जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है;
जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मध्यप्रदेश में लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा अनुसार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाये जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका पर त्वारित सुनवाई के लिए आवेदन पेश किया गया है। याचिका पर कल सुनवाई होेने की संभावना है।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष बादन पंजवानी और रिजवान अली की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि लिंगदोह कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अनुदानित और गैर अनुदानित तथा तकनीकी और गैर तकनीकी कॉलेज में चुनाव करवाने की अनुशंसा की है। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर को जारी आदेश में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में चुनाव करवाने की बात कही गई थी।
इसके अगले दिन सिर्फ अनुदानित महाविद्यालयों में चुनाव करवाये जाने के आदेश जारी कर दिये गये, जो लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के खिलाफ है।