शराब पीकर वाहन चलाने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा

दिल्ली पुलिस के शराब पीकर वाहन न चलाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने  के बावजूद नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी बड़ी संख्या में युवाओं को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है।;

Update: 2018-01-01 16:24 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के शराब पीकर वाहन न चलाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने  के बावजूद नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी बड़ी संख्या में युवाओं को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है।

दिल्ली पुलिस के विशेष अायुक्त तथा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या  पर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये गये लोगों में ज्यादातर युवा हैं।

उन्होंने कहा कि कल रात 12 बजे से पहले 745 लोगों के चालान काटे गये तथा रात 12 बजे के बाद 1007 चालान काटे गये। इन चालकों में 90 फीसदी युवा हैं।

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया था। पुलिस ने आकर्षक स्लोगन लिखकर लोगों को गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए प्रेरित भी किया था।

दिल्ली पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने से लोगों को रोकने के लिए एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें लिखा गया था,‘ दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी।

उन्तीस दिसंबर को भी दिल्ली पुलिस की एक पोस्ट सामने आई थी जिसमें पार्टी करने वाले लोगों से कहा गया कि अगर अल्कोहल लेने का कार्यक्रम है तो कार घर पर ही छोड़ दें।

 

Tags:    

Similar News