नीदरलैंड के वित्त मंत्री ने मोदी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया

Update: 2017-06-27 17:25 GMT

  एम्सटर्डम।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, नीदरलैंड के वित्त मंत्री बर्ट कोइनडर्स ने  मोदी का स्कीफोल हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।  मोदी आतंकवाद निरोधक उपायों और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मार्क रटे से आधिकारिक मुलाकात करेंगे।

इस यात्रा के दौरान उनका नीदरलैंड की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम है अौर वह इन कंपनियों को भारत में निवेश करने को अामंत्रित करेंगे।

 मोदी ने नीदरलैंड की यात्रा पर आने से पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वह नीदरलैंड के सम्राट विल्लेम अलेक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा से मुलाकात करेंगे। मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी और दोनों नेताआें ने अातंकवाद के मुद्दे पर सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया था।

दोनों नेताअों ने पाकिस्तान से अाग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए। पुर्तगाल यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री एंतोनियो कोस्टा से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने तथा व्यापार,अार्थिक ,वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में सहयाेग करने के मुद्दे पर प्रमुखता से बातचीत की थी।
 

Tags:    

Similar News