मियामी टीम का नाम प्रशंसकों की पसंद पर रखा जाएगा: डेविड बेकहम

 इंग्लैंड के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रहे डेविड बेकहम ने कहा है कि उनकी मेजर सॉकर लीग की मियामी की टीम का नाम और रंग प्रशंसकों की पसंद पर रखा जाएगा;

Update: 2018-01-31 17:48 GMT

मियामी।  इंग्लैंड के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रहे डेविड बेकहम ने कहा है कि उनकी मेजर सॉकर लीग की मियामी की टीम का नाम और रंग प्रशंसकों की पसंद पर रखा जाएगा। मियामी की टीम 2020 से लीग में हिस्सा लेगी। बेकहम इस टीम के मालिक हैं। 

समाचार एजेंसी एफे ने बेकहम के हवाले से लिखा है, "यह मियामी के लोगों की टीम है और हम उसके प्रशंसकों को इससे जोड़ना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसा मौका है कि हम हर तरह के नाम पर विचार कर सकते हैं। यह काफी सामान्य भी हो सकता है और अलग भी।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "हम हमारे दिमाग को जानते हैं, लेकिन हम लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। इसलिए हम प्रशंसकों को नाम चुनने में साथ में लेना चाहते हैं। हम अपने क्लब को इसी तरह से देखते हैं। हमारा क्लब लोगों का क्लब है।"
 

Tags:    

Similar News