जरुरत मंदो एवं गरीबों का नाम गायब हो गया
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन भूमिहीन किसानों गरीब कमजोर वंचित वर्ग के जरुरत मंदो जो शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए पांच लाख रुपये तक का बीमा;
राजिम। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन भूमिहीन किसानों गरीब कमजोर वंचित वर्ग के जरुरत मंदो जो शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए पांच लाख रुपये तक का बीमा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में प्रति वर्ष प्रति परिवार के लिए महत्वपूर्ण योजना के लिए शासन से जो सूची नगरीय निकायों में आया हुआ है जिसमें लघु कृषकों गरीबों कमजोर वंचितों एवं जरुरत मंदो का नाम सूची से गायब हो गया है।
छुरा नगर पंचायत क्षेत्र में जरुरत मंदो एवं गरीबों का नाम गायब हो गया है उनके जगह नगर के धन्ना सेठ साहूकारों एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का नाम आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में जुड गया है ओर वास्तविक जरुरत मंदो का नाम सूची से गायब है।
आखिर आयुष्मान योजनाओं में जीएसटी, इन्कम टेक्स चुकाने वाले साहूकारों एंव शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का नाम का सूची में शामिल होने पर भाजपा पार्षद वार्ड चौदह गेंदलाल धु्रव एवं सलीम मेमन पार्षद वार्ड पन्द्रह कांग्रेस ने आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के लिए चयनित हितग्राहियों की सूची पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इस योजना में नगर के सेठ साहूकारों ओर शासकीय सेवकों के साथ बिजली विभाग के सभी रेगुलर कर्मचारियों जो पचास हजार रुपये से अधिक का वेतन हर माह लेते है ऐसे लोगों को उपरोक्त योजनाओं की सूची में शामिल किया गया है और वास्तविक जरूरत मंद गरीब कमजोर लोगों का नाम नहीं शामिल होना आयुष्मान योजना की सफलता पर सवाल खड़े होता है।
इसी तरह पीएम आवास योजना में शासकीय कर्मचारियों ओर इन्कम टेक्स पेयी लोगो को आवास मिला है वास्तविक जरुरत मंदो को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है पूरा गरियाबंद जिले में सभी विभागों में भ्रष्टाचार के चलते आधा तेरा आधा मेरा का खेल अपने चरम पर है कमीशनखोरी के चलते शासन-प्रशासन मौन है। कल्याण कारी योजनाओं का लाभ करोड़ पतियों को मिल रहा है गरीब जरुरत मंदो मन मारकर लाभ से वंचित हैं।