जीजीयू की छात्रा से राह चलते छेड़छाड़
कल रात घर से पास की डेयरी में दूध लेने गई एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा से एक युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.....;
बिलासपुर। कल रात घर से पास की डेयरी में दूध लेने गई एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा से एक युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। बताया जाता है कि छात्रा सरकंडा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है आरोपी युवक कई माह से छात्रा का पीछा करते आ रहा था। सरकंडा पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोधीपारा में रहने वाला आरोपी अनिल बेरुहा जो पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाली एक छात्रा का विगत कई माह से पीछा करते आ रहा था। कल रात 8 बजे छात्रा डेयरी दुकान में दूध लेने गई हुई थी ।
वहां से जब छात्रा लौट रही थी तभी आरोपी अनिल ने छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा युवती ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देने लगा।
छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। छात्रा उसके बाद रोते हुए सरकंडा थाना पहुंची और थाना प्रभारी अनिल तिवारी को बताया कि वह गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती है।
आरोपी कई माह से छेड़छाड़ करते आ रहा है। छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद सरकंडा पुलिस धारा 354, 294 506 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश में लगी हुई है।