मानकों के अनुसार रोड़ न बनने पर विधायक ने जताई नाराजगी

कस्बे से गांव अर्रोड़ा गांव के लिए बन रहे तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग के मानकों के अनुसार न बनने पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने नाराजगी जताई;

Update: 2022-12-16 23:01 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर ककोड़। कस्बे से गांव अर्रोड़ा गांव के लिए बन रहे तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग के मानकों के अनुसार न बनने पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को विधायक ने बन रहे संपर्क मार्ग की जांच की।

मानकों के अनुसार न बनने तथा साफ सफाई ना होने के कारण विधायक ने उच्च अधिकारियों को फोन पर अवगत कराया और नाराजगी जताई। करीब 9.5 लाख की लागत से संपर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News