बदमाशों ने तमंचे के बल पर छात्र को लूटा
कोतवाली सेक्टर-39 में बुधवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक छात्र और इलैक्ट्रीशियन से तमंचे के बल पर गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल और पर्स लूट लिया.....;
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 में बुधवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक छात्र और इलैक्ट्रीशियन से तमंचे के बल पर गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल और पर्स लूट लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले मयंक कुमार सर्फाबाद में किराए पर रहते हैं। उनकी बरौला में हार्डवेयर की दुकान है।
वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से एमबीए भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि काम के सिलसिले में बीती 24 मई की रात को दिल्ली में एक मीटिंग और पार्टी थी। वह रात मेट्रो सिटी सेंटर पहुंचे थे। सिटी सेंटर के पास ही मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया।
पर्स में पांच सौ रुपए, एटीएम कार्ड व अन्य सामान था। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-39 थाने में मामले की शिकायत की है। वहीं जानकारी के मुताबिक राम भरोसे वाजिदपुर में रहते हैं। वह एक्सप्रेस वे स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करते हैं। बीती 24 मई की रात को घर जा रहे थे। सेक्टर-131 के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल व पर्स लूट लिया।