बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे ढाई लाख रुपए

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम;

Update: 2022-10-10 19:20 GMT
नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से ढाई लाख रुपए लूट लिए। बदमाश वारदात के बाद पीड़ित की बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। इस संबंध में एजेंट ने थाने में अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया है। 
 
मूलरूप से हरदोई के केशोपुर निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वह दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन में रहते हैं। वह दिल्ली की ही एक कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं। राजेश का कहना है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को सोहरखा, पर्थला और सलारपुर से कैश इकट्ठा किया था। इसके बाद वह अपनी बाइक से दिल्ली स्थित कंपनी जा रहे थे।
जब वह सर्फाबाद के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने राजेश से कहा कि बाइक सही तरह से चलाया करो। इसी बीच एक आरोपी ने पीड़ित की बाइक की चाबी निकाल ली। राजेश ने बाइक की डिग्गी में कैश रखा था। आरोप है कि बदमाशों ने डिग्गी में से कैश निकाल लिया। इसके बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोपी उनकी बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गए। राजेश जैसे तैसे थाना सेक्टर 113 पहुंचे और शिकायत दी। 

लूट सहित अन्य पहलुओं पर की जा रही घटना की जांच 

थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था।

Full View

Tags:    

Similar News