आंदोलन की रणनीति बनाने ऑटो चालकों की बैठक 28 को
ऑटो चालकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाने 28 मई को शाम 4 बजे बूढ़ा गार्डन में मीटिंग आयोजित की गई है....
रायपुर। ऑटो चालकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाने 28 मई को शाम 4 बजे बूढ़ा गार्डन में मीटिंग आयोजित की गई है। रायपुर शहर में सवारी ऑटो प्रतिबंधित किए जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में बूढ़ा गार्डन में बैठक आयोजित कर प्रतिबंध से उत्पन्न समस्या पर चर्चा की। शहर में प्रदूषण के नाम पर यदि ऑटो प्रतिबंधित किया जाता है तो उससे कई गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी वाहनों और सिटी बसों पर रोक क्यों नहीं लगाई गई।
ऑटो चालकों ने कहां की सरकार को यदि ऑटो प्रतिबंधित करना था तो उसकी बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगाई गई? ऑटो चालकों की समस्या पर चर्चा करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि सरकार एक तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहती है दूसरी तरफ उस पर प्रतिबंध लगाती है यह दोहरा मापदंड क्यों है? यदि सरकार प्रदूषण को लेकर चिंतित है तो शहर में लगातार काटे जा रहे पेड़ों को बचाने के लिए और शहर के लगातार खत्म हो रहे तालाबों को बचाने के लिए प्रयास क्यों नहीं करती ,केवल गरीबों के रोजगार के साधन ही समस्या क्यो बनते है।