महापौर ने लिया नाला सफाई का जायजा
महापौर प्रमोद दुबे ने आज जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंदशेखर श्रीवास्तव को राजीव नगर नाला की सफाई के लिए निर्देश दिये ....;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-30 13:23 GMT
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने आज जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंदशेखर श्रीवास्तव को राजीव नगर नाला की सफाई हर साल केवल बारिश के पहले नहीं बल्कि बारिष के पहले, बारिष के बाद एवं एक बार और इस प्रकार साल में तीन बार करने के निर्देश दिये।
महापौर दुबे ने राजीव नगर पहुचकर नाले की जोन 3 द्वारा पोकलेन मषीन लगाकर करवायी जा रही सफाई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जोन 3 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, जोन 2 अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप सारथी, निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे उपस्तिथ थे।