आपराधिक घटनाओं का शतक लगाने वाला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने आपराधिक घटनाओं का शतक लगाने वाले एक शातिर बदमाश समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को यमुनापार से गिरफ्तार किया;
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आपराधिक घटनाओं का शतक लगाने वाले एक शातिर बदमाश समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को यमुनापार से गिरफ्तार किया।
उत्तर-पूर्वी जिले के उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि आरोपी नईम उर्फ मुल्ला (26), सुहैल (22) और यासीन (31) सीलमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये। नईम और सहैल को पुलिस के एक गश्ती दल ने चौहान बांगर पुलिया के पास गिरफ्तार किया। इनकी निशादेही पर चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोप में यासीन पकड़ा गया। जांच के दौरान इनके पास से चोरी के 115 मोबाइल फोनों के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। नईम मोटरसाइकिल का इस्तेमाल राहगीरों से झपटमारी के लिए करता था। वह उत्तर एवं उत्तर-पूर्वी जिले का शातिर अपराधी है।
उन्होंने बताया नईम और सुहैल यमुनापार के न्यू सीलमपुर निवासी है, जबकि यासीन चौहान बांगर का रहने वाला है। यासीन चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था।
श्री सेन ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में सीलमपुर, दयालपुर, शास्त्री पार्क, सोनिया विहार, गीता कॉलोनी, खजूरी खास, शालीमार बाग, अशोक विहार, मंगालपुरी, मुखर्जी नगर एवं गोकलपुरी थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन की चोरी एवं झपटमारी के कई मामले सुलझा लिये गये हैं। आरोपियों ने इन मामलों में शामिल होने की बात स्वीकार की है।