अस्वच्छता पोलियो का प्रमुख कारण: पाणिग्राही
पोलियो दो बूँद जिंदगी की पिलाने में हर चरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता विश्वनाथ पाणिग्राही ने प्रवास में रहने के कारण बागबाहरा में तो अपनी सेवाएं नहीं दे सके किन्तु जहाँ;
बागबाहरा। पोलियो दो बूँद जिंदगी की पिलाने में हर चरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता विश्वनाथ पाणिग्राही ने प्रवास में रहने के कारण बागबाहरा में तो अपनी सेवाएं नहीं दे सके किन्तु जहाँ पहुंचे वहां पाणिग्राही ने इस राष्ट्रीय महाभियान में भागीदारी निभाई ।
इस कड़ी में महासमुंद से धमतरी जाते बस में यात्रा कर रही आरंग निवासी श्रीमती केशरी देवी की 4 वर्षीय पुत्री माया जो साथ में यात्रा कर रही थी , पूछा क्या आपने बेटी को पोलियो पिलाया है ,उत्तर मिला नहीं । फिर क्या था जैसे ही बस नयापारा पहुंची बस ड्रायवर से कुछ देर बस रोकने कहा तथा बच्ची को साथ लेकर बस स्टेण्ड के पोलियो बूथ पहुंचे तथा अपने हाथों से पोलियो। इसके साथ ही पाणिग्राही ने अपनी यात्रा को कुछ देर वहीँ विराम दिया तथा बसों में यात्रा कर रहे 5 वर्ष तक बच्चों को ढूंढ कर पोलियो पिलाया।
इस अवसर पर पाणिग्राही ने कहा अस्वच्छता पोलियो का एक प्रमुख कारण है । मानव मल के संक्रमण से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो होता है । अत: मानव मल खुला में न हो । शौचालय का उपयोग हो तथा हम जीवन में सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ मैत्री कर लें तो हमारे नौनिहाल स्वस्थ एवम् तंदुरुस्त होंगे ।