दोहरे हत्याकांड का वांछित इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस बदमाश पर आरोप है कि उसने 16 दिसम्बर को खुटहन इलाके के डिहिया गांव में राम करन पाल और दिलीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी;
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में गत 16 दिसम्बर की रात खुटहन क्षेत्र के डिहिया गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित 15 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश बदमाश गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह ने शुक्रवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम मडियाहू के थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने सूचना के आधार पर शीतलगंज में पुलिस दल के साथ वांछित अभियुक्त को मणि उर्फ हुबेदार यादव को घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिर देख वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि केड़वारी निवासी बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। इस बदमाश पर आरोप है कि उसने 16 दिसम्बर को खुटहन इलाके के डिहिया गांव में राम करन पाल और दिलीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने छह अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। इस पर 15 हजार का इनामी है । इस खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दस मुकदमे दर्ज है। पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया है।